Get App

Paytm को झटका इन बैंकों के लिए मौका, FASTag स्पेस में भी तेजी से बदल रहा माहौल

केंद्रीय बैंक RBI ने पिछले महीने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिए। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दिया। RBI की इस कार्रवाई को कई बैंक मौके के तौर पर देख रहे हैं। फास्टैग स्पेस में भी कॉम्पटीटर्स को तगड़ा फायदा मिल रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 5:33 PM
Paytm को झटका इन बैंकों के लिए मौका, FASTag स्पेस में भी तेजी से बदल रहा माहौल
केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को जो तगड़ा झटका दिया है, उसने कुछ बैंकों के लिए अब बड़ा मौका मुहैया कराया है। कुछ बैंक क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स बिजनेस के बड़े हिस्से को हासिल करने की कोशिशों में जुट गए हैं।

केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को जो तगड़ा झटका दिया है, उसने कुछ बैंकों के लिए अब बड़ा मौका मुहैया कराया है। कुछ बैंक क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स बिजनेस के बड़े हिस्से को हासिल करने की कोशिशों में जुट गए हैं। हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले में जो FAQ जारी की है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि दुकानदारों को 15 मार्च 2024 या इससे पहले तक किसी दूसरे बैंक या वालेट से लिंक नया क्यूआर कोड हासिल करना होगा ताकि पेमेंट न रुके। इस कई बैंक मौके के तौर पर देख रहे हैं और फास्टैग (FASTag) स्पेस में भी प्रतिद्वंद्वी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Paytm Crisis का ऐसे फायदा उठा रहे बैंक

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) के एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि सभी ब्रांचों को बैंक के अधिक से अधिक क्यूआर कोड मार्केट में लगाने को कहा गया है। बैंक ऑफ इंडिया ने एक एजेंसी को इस काम के लिए किराए पर भी रख लिया है कि वह साउंड बॉक्स मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सलाह दे। हालांकि अधिकारी ने एजेंसी के नाम का खुलासा नहीं किया। बैंक ऑफ इंडिया के दिसंबर तिमाही के इनवेस्टर प्रेजेंटेशन के मुताबिक इसके 1.8 करोड़ यूपीआई यूजर्स हैं।

इसी प्रकार यस बैंक ने भी अपने यूपीआई ऐप और क्यूआर कोड को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। बैंक के चीफ डिजिटल ऑफिसर Naveen Chaluvadi ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि हाल ही में बैंक ने यस पे नेक्स्ट (Yes Pay Next) लॉन्च किया था और इसे लेकर शुरुआती प्रतिक्रिया जोरदार रही है। उन्होंने बताया कि यस बैंक के ब्रांचों पर क्यूआर कोड को लेकर एनक्वायरी भी बढ़ गई है। यस बैंक फोनपे, भारतपे और बाकी एग्रीगेटर्स के जरिए क्यूआर कोड जारी कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें