केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को जो तगड़ा झटका दिया है, उसने कुछ बैंकों के लिए अब बड़ा मौका मुहैया कराया है। कुछ बैंक क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स बिजनेस के बड़े हिस्से को हासिल करने की कोशिशों में जुट गए हैं। हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले में जो FAQ जारी की है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि दुकानदारों को 15 मार्च 2024 या इससे पहले तक किसी दूसरे बैंक या वालेट से लिंक नया क्यूआर कोड हासिल करना होगा ताकि पेमेंट न रुके। इस कई बैंक मौके के तौर पर देख रहे हैं और फास्टैग (FASTag) स्पेस में भी प्रतिद्वंद्वी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।