भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा ग्रुप ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (DTH) बिजनेस के मर्जर के लिए बातचीत खत्म कर दी है। एक बीएसई फाइलिंग में एयरटेल ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि दोनों पक्ष संतोषजनक समाधान नहीं निकाल पाए। इस साल 26 फरवरी को भारती एयरटेल ने कहा था कि वह घाटे में चल रहे अपने डायरेक्ट-टू-होम (DTH) बिजनेस के विलय के लिए टाटा ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है।
