भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल (Sunil Mittal), पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम के पेमेंट्स बैंक के साथ मर्ज करने को लेकर बात चल रही है। यह पूरी तरह से स्टॉक डील है, जिसके पूरा होने के बाद मित्तल को पेटीएम में हिस्सेदारी मिलेगी। इसके अलावा वह कुछ दूसरे शेयरधारकों से भी शेयर खरीदने की योजना में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और हो सकता है कि यह बातचीत पूरी न हो।
