Get App

सुनील मित्तल ले सकते हैं Paytm में हिस्सेदारी, एयरटेल के पेमेंट्स बैंक के मर्जर की तैयारी

भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल (Sunil Mittal), पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम के पेमेंट्स बैंक के साथ मर्ज करने को लेकर बात चल रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 25, 2023 पर 8:29 AM
सुनील मित्तल ले सकते हैं Paytm में हिस्सेदारी, एयरटेल के पेमेंट्स बैंक के मर्जर की तैयारी
सुनील मित्तल (Sunil Mittal) कुछ दूसरे शेयरधारकों से भी पेटीएम के शेयर खरीद सकते हैं

भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल (Sunil Mittal), पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम के पेमेंट्स बैंक के साथ मर्ज करने को लेकर बात चल रही है। यह पूरी तरह से स्टॉक डील है, जिसके पूरा होने के बाद मित्तल को पेटीएम में हिस्सेदारी मिलेगी। इसके अलावा वह कुछ दूसरे शेयरधारकों से भी शेयर खरीदने की योजना में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और हो सकता है कि यह बातचीत पूरी न हो।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के शेयर नवंबर के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से अबतक करीब 40 फीसदी तक ऊपर उठ चुके हैं। कंपनी खुद को मुनाफे में लाने की कोशिश कर रही है, जो इसके शेयरों में तेजी के मुख्य वजह है। पेटीएम ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपना शुद्ध घाटा कम किया है।

यह भी पढ़ें- Stock Market: सेंसेक्स इस हफ्ते 1,530 अंक लुढ़का, पिछले 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानें कारण

Paytm के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग बताया, "हम अपनी मजबूत ऑर्गेनिक ग्रोथ पर पूरी तरह से केंद्रित हैं और ऐसी किसी भी चर्चा में शामिल नहीं हैं।" वहीं मित्तल के नियंत्रण वाले भारती एंटरप्राइजेज ने खबर पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें