Biocon June Quarter Results: किरण मजूमदार शॉ की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 95 प्रतिशत गिरकर 31.4 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 659.7 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3067 करोड़ रुपये हो गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2613.4 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत ज्यादा है।