BitCoin at New High: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से बिटक्वॉइन लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ट्रंप की जीत पर बिटक्वॉइन ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब इसने कुछ ही दिनों में 89 हजार डॉलर का भी लेवल पार कर दिया। 5 नवंबर से अब तक इसकी चमक में करीब 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डेटा के मुताबिक बिटक्वॉइन ने 89,604.50 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ है। ट्रंप की जीत से इसलिए क्रिप्टो की चमक बढ़ रही है क्योंकि उन्होंने इसके लिए सपोर्टिव रूल्स बनाने का वादा किया है। उन्होंने देश में बिटक्वॉइन रिजर्व बनाने और घरेलू स्तर पर माइनिंग को बढ़ाने का भी वादा किया है।