Get App

Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:09 PM
Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव मंगलवार को दो साल के निचले स्तर पर फिसल गए।

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव मंगलवार को दो साल के निचले स्तर पर फिसल गए। मंगलवार को यह 17,300.80 डॉलर के भाव पर फिसल गया था जो नवंबर 2020 के बाद से सबसे निचला स्तर है। इसके भाव में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के सॉल्वेंसी प्रॉब्लम्स की आशंका ने दबाव बनाया। एफटीएक्स एक्सचेंज को बाईनेंस ग्लोबल (Binance Global) खरीदने वाली है।

बाईनेंस के टेकओवर के ऐलान पर पहले बिटकॉइन में तेजी का रूझान दिखा और यह 6 फीसदी उछल गया। हालांकि इसके बाद एफटीएक्स के कमजोर बैलेंस शीट के चलते निवेशकों का मूड बिगड़ा और भाव में तेज गिरावट शुरू हुई। एक बिटकॉइन अभी 18,286.88 डॉलर (14.88 लाख रुपये) के भाव पर मिल रहा है और इसमें एक दिन में 7.80 फीसदी की गिरावट आई है।

Twitter खरीदने के एक हफ्ते बाद Elon Musk ने बेचे Tesla के शेयर, एक्सचेंज फाइलिंग में हुआ खुलासा

निवेशकों के घबराहट की प्रमुख वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें