मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव मंगलवार को दो साल के निचले स्तर पर फिसल गए। मंगलवार को यह 17,300.80 डॉलर के भाव पर फिसल गया था जो नवंबर 2020 के बाद से सबसे निचला स्तर है। इसके भाव में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के सॉल्वेंसी प्रॉब्लम्स की आशंका ने दबाव बनाया। एफटीएक्स एक्सचेंज को बाईनेंस ग्लोबल (Binance Global) खरीदने वाली है।