Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी और चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई तो दुनिया भर के मार्केट दहल गए। न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट भी कांप गए। इस धमाके से मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक टूटा लेकिन उससे भी तेज दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) फिसल गया। एथेरियम के भाव आज के इंट्रा-डे हाई से करीब 31 फीसदी टूट गए और अगर रिकॉर्ड हाई से बात करें तो तीन साल में निवेशकों की दौलत करीब 56 फीसदी घट गई।
