Get App

Bitcoin जून में 38% लुढ़का, फटाफट मुनाफा कमाने वाले निवेशकों ने छोड़ा साथ

बुधवार (6 जुलाई) को बिटकॉइन का प्राइस 0.43 फीसदी गिरकर 20,130 डॉलर चल रहा था। एक हफ्ते में इसमें करीब 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 10:32 AM
Bitcoin जून में 38% लुढ़का, फटाफट मुनाफा कमाने वाले निवेशकों ने छोड़ा साथ
पिछले साल नवंबर से पहले क्रिप्टोकरेंसीज खासकर बिटकॉइन ने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया था।

Bitcoin के लिए जून का महीना बहुत खराब रहा। बीते महीने इसका प्राइस 37.9 फीसदी गिरा। इससे पहले 2011 के बियर मार्केट में बिटकॉइन की ऐसी पिटाई देखने को मिली थी। जून में बिटकॉइन में आई गिरावट का असर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ा है।

ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Glassnode के मुताबिक, हाल के नेटवर्क यूटिलाइजेशन से पता चलता है कि फटाफट मुनाफा कमाने वाले इनवेस्टर्स मार्केट से बाहर जा चुके हैं। सिर्फ लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले इनवेस्टर्स अभी मार्केट में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : LIC के शेयर एक हफ्ते में 8% चढ़े, जानिए मोतीलाल ओसवाल ने कितना दिया टारगेट प्राइस

इस हफ्ते बिटकॉइन का प्राइस 20,000 डॉलर के आसपास बना रहा। बिटकॉइन की पिटाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिटकॉइन का प्राइस साल 2017 में इस लेवल पर था। फटाफट मुनाफे के लिए बिटकॉइन में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स बाजार से दूर जा चुके हैं। लेकिन, लंबी अवधि के इनवेस्टर्स अभी टिके हुए हैं। इनमें 'Shrmp' और 'Whales' दोनों तरह के निवेशक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें