Bitcoin के लिए जून का महीना बहुत खराब रहा। बीते महीने इसका प्राइस 37.9 फीसदी गिरा। इससे पहले 2011 के बियर मार्केट में बिटकॉइन की ऐसी पिटाई देखने को मिली थी। जून में बिटकॉइन में आई गिरावट का असर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ा है।
Bitcoin के लिए जून का महीना बहुत खराब रहा। बीते महीने इसका प्राइस 37.9 फीसदी गिरा। इससे पहले 2011 के बियर मार्केट में बिटकॉइन की ऐसी पिटाई देखने को मिली थी। जून में बिटकॉइन में आई गिरावट का असर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ा है।
ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Glassnode के मुताबिक, हाल के नेटवर्क यूटिलाइजेशन से पता चलता है कि फटाफट मुनाफा कमाने वाले इनवेस्टर्स मार्केट से बाहर जा चुके हैं। सिर्फ लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले इनवेस्टर्स अभी मार्केट में बने हुए हैं।
इस हफ्ते बिटकॉइन का प्राइस 20,000 डॉलर के आसपास बना रहा। बिटकॉइन की पिटाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिटकॉइन का प्राइस साल 2017 में इस लेवल पर था। फटाफट मुनाफे के लिए बिटकॉइन में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स बाजार से दूर जा चुके हैं। लेकिन, लंबी अवधि के इनवेस्टर्स अभी टिके हुए हैं। इनमें 'Shrmp' और 'Whales' दोनों तरह के निवेशक हैं।
Shrimp का मतलब ऐसे निवेशकों से हैं जिनका कुल निवेश एक बिटकॉइन से भी कम है। Whales का मतलब ऐसे निवेशकों से है, जिनके पास 1,000 से ज्यादा बिटकॉइन हैं। यह ध्यान में रखने वाली बात है कि क्रिप्टो एक्सचेंज Bitcoin के छोटे हिस्से में भी निवेश करने की सुविधा देते हैं।
Glassnode ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में address activity 10 लाख से ज्यादा थी। इसमें 13 फीसदी गिरावट आ चुकी है। पिछले साल नवंबर में बिटकॉइन का प्राइस रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। तब एड्रेस एक्टिविटी रोजाना 8,70,000 थी। इससे पता चलता है कि बिटकॉइन के नए निवेशक प्रॉफिट कमाने से चूक गए हैं।
पिछले साल नवंबर से पहले क्रिप्टोकरेंसीज खासकर बिटकॉइन ने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया था। इस वजह से इसमें पैसे लगाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी थी। इसमें बढ़ती दिलचस्पी को देख RBI ने कई बार निवेशकों को आगाह किया था। उसने इससे जुड़े रिस्क को समझने की सलाह दी थी।
बुधवार (6 जुलाई) को बिटकॉइन का प्राइस 0.43 फीसदी गिरकर 20,130 डॉलर चल रहा था। एक हफ्ते में इसमें करीब 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। Ethereum का प्राइस 0.6 फीसदी गिरकर 1,136.70 डॉलर चल रहा था। एक हफ्ते में इसमें 12 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।