Get App

हल्दीराम को खरीदने के लिए दुनिया की दिग्गज इक्विटी फर्मों के बीच जंग, किसकी झोली में जाएगी 8.5 डॉलर की कंपनी!

Bain और Temasek ने पिछले हफ्ते नॉन-बाइंडिंग ऑफर पेश किया। इसके लिए हल्दीराम की वैल्यू 8-8.5 अरब डॉलर लगाई गई। इससे इंडिया के स्नैक्स और कनवेनिएंस फूड मार्केट में Haldiram की दमदार स्थिति का पता चलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 9:55 PM
हल्दीराम को खरीदने के लिए दुनिया की दिग्गज इक्विटी फर्मों के बीच जंग, किसकी झोली में जाएगी 8.5 डॉलर की कंपनी!
अगर हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड की यह डील होती है तो यह इंडिया में प्राइवेट इक्विटी फर्मों की तरफ से किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा।

हल्दीराम 87 साल के होने पर हॉट कंपनी बन गई है। इस फूड और स्नैक्स की ओनरशिप के लिए जबर्दस्त जंग दिख रही है। एक तरफ ब्लैकस्टोन की अगुवाई वाला कंसोर्शियम हल्दीराम में नियंत्रणयोग्य हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर सिंगापुर की टेमासेक के साथ मिलकर बेन कैपिटल इसे हाथ से निकलने नहीं देना चाहती। अगर हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड की यह डील होती है तो यह इंडिया में प्राइवेट इक्विटी फर्मों की तरफ से किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर में यह बताया गया है।

हल्दीराम की वैल्यूएशन 8-8.5 अरब डॉलर 

Bain और Temasek ने पिछले हफ्ते नॉन-बाइंडिंग ऑफर पेश किया। इसके लिए हल्दीराम की वैल्यू 8-8.5 अरब डॉलर लगाई गई। इससे इंडिया के स्नैक्स और कनवेनिएंस फूड मार्केट में Haldiram की दमदार स्थिति का पता चलता है। शुरुआत में दोनों प्राइवेट इक्विटी फर्मों ने हल्दीराम के संस्थापक परिवार से अलग-अलग बात की थी। ब्लैकस्टोन अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और सिंगापुर की सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी (GIC) के साथ मिलकर हल्दीराम में 76 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है।

अग्रवाल फैमिली बेचना चाहती है मेजॉरिटी स्टेक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें