हल्दीराम 87 साल के होने पर हॉट कंपनी बन गई है। इस फूड और स्नैक्स की ओनरशिप के लिए जबर्दस्त जंग दिख रही है। एक तरफ ब्लैकस्टोन की अगुवाई वाला कंसोर्शियम हल्दीराम में नियंत्रणयोग्य हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर सिंगापुर की टेमासेक के साथ मिलकर बेन कैपिटल इसे हाथ से निकलने नहीं देना चाहती। अगर हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड की यह डील होती है तो यह इंडिया में प्राइवेट इक्विटी फर्मों की तरफ से किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर में यह बताया गया है।