Get App

AGS Health को खरीदने की दौड़ में Blackstone सबसे आगे, 1.1 से 1.3 अरब डॉलर में हो सकती है डील

इस डील के लिए एजीएस हेल्थ की वैल्यूएशन 1.1 से 1.3 अरब डॉलर के बीच हो सकती है। एजीएस हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदने में टीपीसी और जनरल अटलांटिक के कंसोर्शियम, फ्रेजियर पार्टनर्स और Vitruvian Partners ने भी हिस्सेदारी दिखाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 5:57 PM
AGS Health को खरीदने की दौड़ में Blackstone सबसे आगे, 1.1 से 1.3 अरब डॉलर में हो सकती है डील
EQT Private Capital Asia ने 2019 में 32 करोड़ डॉलर में एजीएस हेल्थ को खरीदा था।

एजीएस हेल्थ को खरीदने की दौड़ में ब्लैकस्टोन सबसे आगे है। इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते बाइंडिंग बिड्स सब्मिट होने के बाद ब्लैकस्टोन रेस में सबसे आगे आ गई है। हालांकि, अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एजीएस हेल्थ में ईक्यूटी की बड़ी हिस्सेदारी है। एजीएस हेल्थ हेल्थकेयर से जुड़ी आईटी सर्विसेज ऑफर करती है। ब्लैकस्टोन अमेरिकी पीई फर्म है।

ये कंपनियां भी एजीएस हेल्थ को खरीदने की दौड़ में

एक सूत्र ने बताया कि इस डील के लिए AGS Health की वैल्यूएशन 1.1 से 1.3 अरब डॉलर के बीच हो सकती है। एजीएस हेल्थ में हिस्सेदारी खरीदने में टीपीसी और जनरल अटलांटिक के कंसोर्शियम, फ्रेजियर पार्टनर्स और Vitruvian Partners ने भी हिस्सेदारी दिखाई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मनीकंट्रोल की तरफ से भेजे ईमेल का EQT ने जवाब नहीं दिया। ब्लैकस्टोन ने भी मनीकट्रोल के मेल का जवाब नहीं दिया।

एजीएस हेल्थ का ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें