एजीएस हेल्थ को खरीदने की दौड़ में ब्लैकस्टोन सबसे आगे है। इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते बाइंडिंग बिड्स सब्मिट होने के बाद ब्लैकस्टोन रेस में सबसे आगे आ गई है। हालांकि, अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एजीएस हेल्थ में ईक्यूटी की बड़ी हिस्सेदारी है। एजीएस हेल्थ हेल्थकेयर से जुड़ी आईटी सर्विसेज ऑफर करती है। ब्लैकस्टोन अमेरिकी पीई फर्म है।