Box Office: दिग्गज अभिनेता विजय देवेरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा जबकि उससे एक हफ्ते पहले रिलीज हुई कार्तिकेय 2 की हिंदी डबिंग अभी भी दहाड़ रही है। लाइगर का हिंदी वर्जन अब फ्लॉप घोषित हो चुका है और पहले हफ्ते में इसने महज 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरी तरफ कार्तिकेय 2 तीसरे हफ्ते में शानदार कमाई कर रही है और इसके हिंदी वर्जन ने 26 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है। लाइगर 25 अगस्त और कार्तिकेय 2 करीब एक हफ्ते पहले 13 अगस्त को रिलीज हुई थी।