Get App

Box Office: Liger ने विजय की नेशनल एंट्री को किया फीका, कार्तिकेय 2 की हिंदी डबिंग की दहाड़ तीसरे हफ्ते भी जारी

Box Office: लाइगर (हिंदी) अब फ्लॉप हो चुकी है जबकि कार्तिकेय 2 लगातार तीसरे हफ्ते में कमाई कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 5:44 PM
Box Office: Liger ने विजय की नेशनल एंट्री को किया फीका, कार्तिकेय 2 की हिंदी डबिंग की दहाड़ तीसरे हफ्ते भी जारी
कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने 26 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है। (Image- Screen grab from trailer)

Box Office: दिग्गज अभिनेता विजय देवेरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा जबकि उससे एक हफ्ते पहले रिलीज हुई कार्तिकेय 2 की हिंदी डबिंग अभी भी दहाड़ रही है। लाइगर का हिंदी वर्जन अब फ्लॉप घोषित हो चुका है और पहले हफ्ते में इसने महज 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरी तरफ कार्तिकेय 2 तीसरे हफ्ते में शानदार कमाई कर रही है और इसके हिंदी वर्जन ने 26 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है। लाइगर 25 अगस्त और कार्तिकेय 2 करीब एक हफ्ते पहले 13 अगस्त को रिलीज हुई थी।

Liger (Hindi)

लाइगर विजय देवेरकोंडा की पहली मूवी है जिसे देश भर में रिलीज किया गया था जिसके चलते इसे लेकर उम्मीदें जुड़ी हुई थी। विजय ने कई शहरों में अपनी मूवी का प्रचार किया था तो बड़ी संख्या में लोग जुटे भी थे। हालांकि इसका असर सिर्फ गुरुवार की देर रात और रिलीज वाले दिन यानी शुक्रवार तो दिखा। गुरुवार को पेड प्रिव्यू में लाइगर ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये की। इसके बाद से इसका कलेक्शन गिरता चला गया और सोमवार को तो यह धड़ाम हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें