BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बुधवार, 13 अगस्त को जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए। यह एनालिस्ट अनुमान के मुकाबले मिले-जुले रहे। BPCL का जून तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 103.11 % बढ़कर ₹6,124 करोड़ हो गया। इस बढ़ोतरी की वजह कच्चे तेल (Crude Oil) का कम दाम रहा। रेवेन्यू 1.2% बढ़कर ₹1.13 लाख करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹1.04 लाख करोड़ का था।