Get App

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी BPCL के मुनाफे और रेवेन्यू में जून तिमाही के दौरान बढ़ोतरी दिखी है। मुनाफा सालाना आधार पर लगभग डबल हो गया। लेकिन, ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बड़ी गिरावट आई है। गुरुवार को स्टॉक फोकस में रहेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 5:54 PM
BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक
BPCL का शेयर बुधवार को ₹323.7 पर लगभग फ्लैट बंद हुआ।

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बुधवार, 13 अगस्त को जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए। यह एनालिस्ट अनुमान के मुकाबले मिले-जुले रहे।  BPCL का जून तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 103.11 % बढ़कर ₹6,124 करोड़ हो गया। इस बढ़ोतरी की वजह कच्चे तेल (Crude Oil) का कम दाम रहा। रेवेन्यू 1.2% बढ़कर ₹1.13 लाख करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹1.04 लाख करोड़ का था।

सरकारी तेल कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा, लेकिन ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में तेज गिरावट देखने को मिली।

मार्जिन सुधरा, GRM गिरा

EBITDA 24.4% बढ़कर ₹9,663.3 करोड़ पर पहुंचा, जो अनुमानित ₹9,142 करोड़ से अधिक है। EBITDA मार्जिन 160 बेसिस पॉइंट सुधरकर 8.6% पर पहुंचा, हालांकि यह अनुमानित 8.9% से थोड़ा कम रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें