Competition Commission of India : दुनिया की टॉप ऑनलाइन रिटेल कंपनियों में शामिल एमेजॉन (Amazon) तो शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 17 दिसंबर को एमेजॉन की भारत के फ्यूचर ग्रुप के साथ हुई डील को निलंबित कर दिया है। सीसीआई ने अमेरिकी कंपनी द्वारा रेग्युलेटरी अप्रूवल मांगते समय जानकारियां छिपाने से संबंध में मिली शिकायतों की जांच के बाद यह कदम उठाया है। सीसीआई ने इस मामले में अमेजन पर 200 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी लगाई है।
