Get App

Amazon-Future Deal : CCI का एमेजॉन को झटका, फ्यूचर कूपन्स में निवेश को दी मंजूरी रद्द की, 200 करोड़ की पेनल्टी भी लगाई

सीसीआई ने अमेरिकी कंपनी द्वारा रेग्युलेटरी अप्रूवल मांगते समय जानकारियां छिपाने से संबंध में मिली शिकायतों की जांच के बाद यह कदम उठाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 7:30 PM
Amazon-Future Deal : CCI का एमेजॉन को झटका, फ्यूचर कूपन्स में निवेश को दी मंजूरी रद्द की, 200 करोड़ की पेनल्टी भी लगाई
अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच चल रही लंबी कानूनी लड़ाई

Competition Commission of India : दुनिया की टॉप ऑनलाइन रिटेल कंपनियों में शामिल  एमेजॉन (Amazon) तो शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 17 दिसंबर को एमेजॉन की भारत के फ्यूचर ग्रुप के साथ हुई डील को निलंबित कर दिया है। सीसीआई ने अमेरिकी कंपनी द्वारा रेग्युलेटरी अप्रूवल मांगते समय जानकारियां छिपाने से संबंध में मिली शिकायतों की जांच के बाद यह कदम उठाया है। सीसीआई ने इस मामले में अमेजन पर 200 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी लगाई है।

जांच होने तक निलंबित रहेगी मंजूरी

57 पेज के ऑर्डर में भारत के एंटी ट्रस्ट रेग्युलेटर ने कहा कि एमेजॉन ने 2019 में हुई इस डील के “वास्तविक उद्देश्य और इसके ब्योरे” को छिपाया और “गलत रिप्रिजेंटेशन किया और वास्तविक तथ्यों को छिपाने” की कोशिश की। सीसीआई ने कहा कि अब इस डील की नए सिरे से “जांच करने की जरूरत” है और तब तक संबंधित अप्रूवल “निलंबित रहेगा।”

अमेजन ने दिए गलत स्टेटमेंट, छिपाए इरादे

शिकायतकर्ताओं फ्यूचर कूपंस प्रा. लि. (एफपीसीएल) और कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने एमेजॉन पर आरोप लगाया कि उसने एफपीसीएल में 49 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के माध्यम से पैरेंट कंपनी फ्यूचर रिटेल लि. (Future Retail Ltd) पर अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण स्थापित करने के अपने इरादे का खुलासा नहीं किया। सीसीआई ने अपने ऑर्डर में कहा, कमर्शियल एग्रीमेंट के संबंध में “एमेजॉन ने कॉम्बिनेशन के वास्तविक स्कोप को छिपाया और गलत स्टेटमेंट दिए, जो कॉम्बिनेशन के स्कोप व उद्देश्य से जुड़े हुए थे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें