Get App

Covid Antiviral Drug : मैनकाइंड फार्मा लॉन्च करेगी कोविड की सबसे सस्ती दवा, जानिए कितनी होगी कीमत

मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जुनेजा ने कहा, मोलुलाइफ (ब्रांड नाम) के पूरे ट्रीटमेंट की लागत 1,400 रुपये आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 12:02 PM
Covid Antiviral Drug : मैनकाइंड फार्मा लॉन्च करेगी कोविड की सबसे सस्ती दवा, जानिए कितनी होगी कीमत
टॉरंट, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, नैटको सहित 13 भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियां इस ओरल पिल को बनाएंगी

Mankind Pharma Cheapest Covid Antiviral Drug : मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी कोविड-19 की सबसे सस्ती एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 35 रुपये प्रति कैप्सूल है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

1,400 रुपये का है पूरा ट्रीटमेंट

मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जुनेजा ने कहा कि मोलुलाइफ (ब्रांड नाम) के पूरे ट्रीटमेंट की लागत 1,400 रुपये आएगी। उनके मुताबिक, यह ब्रांड इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है।

मोलनुपिराविर 800 एमजी की डोस पांच दिन तक दिन में दो बार खाने का सुझाव है। वहीं एक मरीज को उपचार के लिए 200 एमजी के 40 कैप्सूल खाने की जरूरत होती है। टॉरंट, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, नैटको, माइलान और हेटेरो सहित 13 भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियां ओरल पिल बनाएंगी।

इस दवा को कोविड-19 के भारी जोखिम की स्थिति में एडल्ट मरीजों के उपचार के लिए इमरजेंसी में सीमित इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें