Get App

Nestle India ने कहा, भगवान जगन्नाथ के चित्र वाले Kitkat wrappers पहले ही बाजार से ले चुके हैं वापस

Nestle India को कंज्यूमर्स की तरफ से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था, उन्होंने कंपनी पर किटकैट के रैपर्स पर भगवान के चित्रों का इस्तेमाल करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2022 पर 4:29 PM
Nestle India ने कहा, भगवान जगन्नाथ के चित्र वाले Kitkat wrappers पहले ही बाजार से ले चुके हैं वापस
नेस्ले को किटकैट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ का चित्र प्रकाशित करने पर खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था

Nestle India : सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसने अपना लोकप्रिय चॉकलेट ब्रांड किटकैट (chocolate brand Kitkat) बाजार से वापस ले लिया है, जिसके रैपर्स पर भगवान जगन्नाथ, बालभद्रा और माता सुभद्रा के चित्र बने हुए थे। कंपनी ने इस घटना पर खेद भी जताया है। नेस्ले इंडिया स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी नेस्ले की भारतीय सब्सिडियरी है।

कंपनी पर लगे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप

नेस्ले इंडिया को कंज्यूमर्स की तरफ से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कंपनी पर किटकैट के रैपर्स पर भगवान के चित्रों का इस्तेमाल करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। कंपनी ने इस पर खेद जताया और कहा कि उसने तत्काल कदम उठाते हुए, बीते साल ही बाजार से पैक वापस मंगा लिए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें