Nestle India : सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसने अपना लोकप्रिय चॉकलेट ब्रांड किटकैट (chocolate brand Kitkat) बाजार से वापस ले लिया है, जिसके रैपर्स पर भगवान जगन्नाथ, बालभद्रा और माता सुभद्रा के चित्र बने हुए थे। कंपनी ने इस घटना पर खेद भी जताया है। नेस्ले इंडिया स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी नेस्ले की भारतीय सब्सिडियरी है।