Get App

BIG BUDGET BETS: इन थीम्स पर होगा बजट में फोकस, दिग्गजों ने कहा ये स्टॉक्स करायेंगे जोरदार कमाई

BUDGET 2023: ASIAN PAINTS पर खरीदारी की राय देते हुए अंबरीश बालिगा ने कहा कि एशियन पेंट्स का स्टॉक हमारा बजट पिक्स होगा। ये 3900 का का लेवल दिखा सकता है। अंबरीश ने कहा कि रियल्टी स्पेस पर बजट में फोकस बढ़ेगा। ये कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर नजर आ रही है। कंपनी का नए प्रोडक्ट लॉन्च और विस्तार पर फोकस है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 3:15 PM
BIG BUDGET BETS: इन थीम्स पर होगा बजट में फोकस, दिग्गजों ने कहा ये स्टॉक्स करायेंगे जोरदार कमाई
BUDGET 2023: आशीष माहेश्वरी ने कहा कि बजट में EV के लिए राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है लिहाजा हमारी MARUTI SUZUKI के शेयर पर खरीदारी की राय होगी

BUDGET 2023: सभी को अब बजट 2023 का बेसब्री से इंतजार है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसलिए इससे आम जन, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट, सबको बहुत सी उम्मीदें है। किसी को लगता है कि देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ने के लिए सरकार बड़े पॉलिसी रिफॉर्म्स करेगी तो कोई ये उम्मीद कर रहा है कि टैक्स कटौती के जरिए इकोनॉमी में बचत और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बाजार भी अपने विश लिस्ट के साथ तैयार है। बजट के दिन बाजार उड़ान भरेगा या नहीं, ये तो कल ही पता चलेगा। लेकिन बजट से कुछ खास पॉकेट में धमाकेदार एक्शन जरूर दिख सकता है। BIG BUDGET BETS में आज हम उन्हीं पॉकेट्स की बात करेंगे। जिनमें बजट से एक्शन बढ़ सकता है।

बजट के लिहाज से बढ़िया पिक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी, Hem Securities की आस्था जैन और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा जुड़े।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का बजट पिक्सः ASIAN PAINTS

अंबरीश ने कहा कि एशियन पेंट्स का स्टॉक खरीदना चाहिए। इसमें 3900 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में रियल्टी स्पेस फोकस बढ़ेगा। इंडस्ट्री से कंपनी की ग्रोथ बेहतर नजर आ रही है। इसकी लागत घटने से मार्जिन में सुधार नजर आया है। कंपनी का नए प्रोडक्ट लॉन्च और विस्तार पर फोकस है। कंपनी की हर साल 5000 रिटेल आउटलेट जोड़ने की योजना है। अंबरीश ने कहा कि आने वाले दिनों में पेंट की मांग बढ़ेगी। जबकि 5-6 साल में कंपनी आय दोगुनी हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें