BUDGET 2023: सभी को अब बजट 2023 का बेसब्री से इंतजार है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसलिए इससे आम जन, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट, सबको बहुत सी उम्मीदें है। किसी को लगता है कि देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ने के लिए सरकार बड़े पॉलिसी रिफॉर्म्स करेगी तो कोई ये उम्मीद कर रहा है कि टैक्स कटौती के जरिए इकोनॉमी में बचत और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बाजार भी अपने विश लिस्ट के साथ तैयार है। बजट के दिन बाजार उड़ान भरेगा या नहीं, ये तो कल ही पता चलेगा। लेकिन बजट से कुछ खास पॉकेट में धमाकेदार एक्शन जरूर दिख सकता है। BIG BUDGET BETS में आज हम उन्हीं पॉकेट्स की बात करेंगे। जिनमें बजट से एक्शन बढ़ सकता है।