Get App

Budget 2022 Expectations: इकोनॉमी में इनवेस्टमेंट से जुड़े सेक्टर कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन, आशीष शंकर बोले

क्रिप्टोकरंसी के लिए कुछ नियम बनते हैं या इस पर कोई टैक्स लगता है तो कुछ पूंजी इक्विटी मार्केट में आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2021 पर 4:57 PM
Budget 2022 Expectations: इकोनॉमी में इनवेस्टमेंट से जुड़े सेक्टर कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन, आशीष शंकर बोले
मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वैल्थ मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ आशीष शंकर ने बताईं आगामी बजट से उम्मीदें

Budget 2022 Expectations : मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वैल्थ मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ आशीष शंकर ने आने वाले समय में इकोनॉमी में इनवेस्टमेंट से जुड़े सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार के पूंजी खर्च को बढ़ावा देने से मेटल, सीमेंट और कैपिटल गुड्स जैसे साइक्लिक सेक्टरों को खासा फायदा होने की उम्मीद है। साथ ही वह फाइनेंशियल, आईटी, कंज्यूमर जैसे सेक्टरों पर पॉजिटिव हैं। बजट, 2022 के संबंध में उनके द्वारा मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में ये बातें सामने आई हैं।

निफ्टी में 2 साल में मिल सकता है अच्छा रिटर्न

जनवरी के अंत तक निफ्टी 50 के लिए राय पूछने पर आशीष शंकर ने कहा कि मार्केट के लिए शॉर्ट टर्म व्यू देना असंभव है, क्योंकि आगे स्टेट इलेक्शंस और ग्लोबल न्यूज जैसे कई इवेंट देखने को मिलेंगे। हालांकि, हर तिमाही के साथ कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने वित्त वर्ष 23 में निफ्टी50 के लिए ईपीएस 873 रहने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 22 के लिए 730 के अनुमान से 20 फीसदी ज्यादा है। इसलिए नियर टर्म गिरावट सीमित है और अगले दो वर्षों में अच्छी मजबूती की उम्मीद है।

हाउसिंग डिमांड बढ़ाने के लिए कदम उठाएगी सरकार

बजट से लाभान्वित होने वाले सेक्टरों के सवाल परस शंकर ने कहा कि एक दशक में हमने सरकारी रेवेन्यू और कॉरपोरेट बैलेंसशीट में हमने मजबूती आती देखी है और डिमांड अच्छी बनी हुई है। उन्होंने कहा, “इसीलिए हमें लगता है कि अगले साल भी इन्फ्रास्ट्रक्चर और कैपासिटीज में इनवेस्टमेंट देखने को मिलेगा। दशकों की बात करें तो रियल एस्टेट कीमतें और हाउसहोल्ड स्तर पर एफोर्डेबिलिटी अच्छी है, जिससे इस सेक्टर में मांग देखने को मिलेगी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इकोनॉमी और मैन्युफैक्चरिंग को ध्यान में रखते हुए इनवेस्टमेंट से जुड़ी पॉलिसी इनीशिएटिव लेगी, जिससे इन कंपनियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें