Budget expectations:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 1 फरवरी 2022 को अपना तीसरा बजट पेश करने की तैयारी में हैं। ऐसे में तमाम इंडस्ट्री और सेक्टर वित्त मंत्री से उम्मीदें लगाए बैठे हैं और उनकी अपनी कुछ मांगे भी हैं। एक तरफ जहां रियल एस्टेट सेक्टर आने वाले बजट में अपने लिए इंडस्ट्री स्टेट देने जाने की पुरानी मांग दोहरा रहा है। वहीं स्टॉक मार्केट से जुड़ें लोगों की मांग है कि LTCG टैक्स ( लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स) हटाया जाना चाहिए।