Get App

बजट 2023: कृषि क्षेत्र को सहायता देने के चलते एग्री स्टॉक्स में उछाल, कावेरी सीड्स में 4% की तेजी

बजट 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एग्रीकल्चरल क्रेडिट टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। इस ऐलान के बाद के बाद इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन नजर आया। इसके साथ ही बजट में हाई वैल्यू बागवानी के लिए 2200 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया गया। मत्स्य पालन के लिए 6000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा भी हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 12:44 PM
बजट 2023: कृषि क्षेत्र को सहायता देने के चलते एग्री स्टॉक्स में उछाल, कावेरी सीड्स में 4% की तेजी
बजट 2023: कृषि सेक्टर के लिए सहायता बढ़ाने के बाद Kaveri Seeds के शेयर में 4.8 प्रतिशत जबकि Harrisons Malayalam में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया

Budget 2023: सदन में आज बजट  पेश करते हुए अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बजट 2023 (Budget 2023) अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होंने इस मौके पर कृषि क्षेत्र (agriculture sector) को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा, "पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन (animal husbandry, dairy and fisheries) पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य (agricultural credit target) को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।" वित्त मंत्री के ऐलान के बाद के बाद इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिला।

इस ऐलान से कृषि शेयरों (agriculture stocks) में तेजी आई। कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds) के शेयर का भाव 4.8 प्रतिशत बढ़ गया। जबकि हैरिसन मलयालम (Harrisons Malayalam) और पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। जबकि बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah) के स्टॉक में 1.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

बजट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, "युवा उद्यमियों (young entrepreneurs) द्वारा कृषि-स्टार्टअप (agri-startups) को बढ़ावा देने के लिए एक एग्री एक्सीलेरेटर फंड (agriculture accelerator fund) बनाया जाएगा। हम कृषि उद्योग के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर भी जोर देंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें