Budget 2023: सदन में आज बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बजट 2023 (Budget 2023) अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होंने इस मौके पर कृषि क्षेत्र (agriculture sector) को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा, "पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन (animal husbandry, dairy and fisheries) पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य (agricultural credit target) को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।" वित्त मंत्री के ऐलान के बाद के बाद इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिला।