बजट 2023: कॉमर्स मिनिस्ट्री (Commerce Ministry) ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी (Gold Import Duty) घटाने की मांग की है। उसका मानना है कि फाइनेंस मिनिस्टर अगले यूनियन बजट में यह फैसला ले सकती हैं। इससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही जेम्स एंड ज्वेलरी की मैन्युफैक्चरिंग देश में बढ़ेगी। इस साल जुलाई में केंद्र सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी है। सरकार ने करेंट अकाउंट डेफिसिट को बढ़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया था। इससे 2.5 फीसदी के साथ एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) गोल्ड पर कुल ड्यूटी बढ़कर 15 फीसदी हो गई है।
