Union Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करने वाली हैं। मोदी सरकार के इस बजट से आम लोगों को खास उम्मीदें हैं क्योंकि यह दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। कोरोना महामारी, महंगाई और अब स्लोडाउन के डर के बीच आम आदमी इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में खबरें आने लगी है कि क्या सरकार धनकुबेरों या देश के सबसे अमीर लोगों पर वेल्थ टैक्स (Wealth Tax) लगाएगी। अब फिर से यह मुद्दा उठ गया है कि क्या सरकार सुपर रिच (Super Rich) पर वेल्थ टैक्स लगाने का ऐलान कर सकती है?