Get App

Budget 2023: बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ PAN की जरूरत, कारोबारियों को वित्त मंत्री की बड़ी सौगात

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब नया बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ पैन से काम चल जाएगा यानी PAN (Permanent Account Number) को सिंगल आईडी बना दिया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 01, 2023 पर 12:21 PM
Budget 2023: बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ PAN की जरूरत, कारोबारियों को वित्त मंत्री की बड़ी सौगात
अब नया बिजनेस शुरू करना हो तो सिर्फ पैन से ही काम चल जाएगा। यह सभी डिजिटल सिस्टम्स पर आईडी के रूप में काम करेगा। इससे स्पष्ट है कि नया बिजनेस शुरू करना और भी आसान हो जाएगा।

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब नया बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ पैन से काम चल जाएगा यानी PAN (Permanent Account Number) को सिंगल आईडी बना दिया गया है। इसका मतलब हुआ कि अब नया बिजनेस शुरू करना हो तो सिर्फ पैन से ही काम चल जाएगा। यह सभी डिजिटल सिस्टम्स पर आईडी के रूप में काम करेगा। इससे स्पष्ट है कि नया बिजनेस शुरू करना और भी आसान हो जाएगा।

कारोबारी सुविधा के लिए और भी बड़े ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ाने के लिए 39,000 कंप्लायंसेज खत्म कर दिए हैं। इसके अलावा 3,400 से ज्यादा लीगल प्रोविजंस को डिक्रिमिनलाइज यानी आपराधिक श्रेणी से बाहर करने का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें