Budget 2023: सरकार को फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) GDP के 3 फीसदी तक लाने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए। पिछले तीन साल से फिस्कल डेफिसिट लगातार 6 फीसदी से ऊपर बना हुआ है। उधार के पैसे पर ज्यादा समय तक निर्भर रहना ठीक नहीं है। यह कहना है पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी (Finance Secretary) सुभाष चंद्रा का। चंद्रा ने मनीकंट्रोल से बातचीत में अगले यूनियन बजट (Union Budget 2023), इकोनॉमी की सेहत, पूंजीगत खर्च सहित कई मसलों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को किन चीजों को अपनी प्रायरिटी में शामिल करनी चाहिए।