Budget 2023: यूनियन बजट (Budget 2023) 1 फरवरी को आएगा। इसमें सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान सकती है। कोरोना की महामारी के बाद इकोनॉमी में अच्छी रिकवरी दिख रही है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस साल भी 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अनुमान है कि इलेक्शंस को ध्यान में सरकार यूनियन बजट 2023 में खर्च बढ़ाने पर जोर देगी। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट में पूंजीगत खर्च बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण इलाकों पर फोकस बढ़ा सकती हैं। कंजम्प्शन पर सरकार का फोकस बने रहने की उम्मीद है। खासकर ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय बजट में हो सकते हैं।