Get App

Budget 2023 : जानिए इस बार बजट बनाने वाली फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टीम के बारे में सबकुछ

Union budget 2023: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और नॉर्थ ब्लॉक के उनके अधिकारियों के सामने ग्रोथ बढ़ाने और इनफ्लेशन को काबू में करने की चुनौती है। उन्हें आम चुनाव से ठीक पहले के साल में बाहरी रिस्क से निपटने के उपाय भी तलाशने होंगे। इससे पहले वे कोरोना की महामारी से पैदा हुए मुश्किल हालात का सामना कर चुके हैं

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 1:48 PM
Budget 2023 : जानिए इस बार बजट बनाने वाली फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की टीम के बारे में सबकुछ
यह 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। यह बजट ऐसे वक्त आ रहा है, जब घरेलू इकोनॉमी की सेहत अच्छी है। इंडिया जी20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है।

Budget 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 1 फरवरी, 2023 को यूनियन बजट (Union Budget) पेश करेगी, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। यह बजट ऐसे वक्त आ रहा है, जब घरेलू इकोनॉमी की सेहत अच्छी है। इंडिया जी20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। इनफ्लेशन में कमी आ रही है। इससे इंटरेस्ट रेट में वृद्धि पर आरबीआई के ब्रेक लगाने की उम्मीद है।

हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी की तस्वीर अच्छी नहीं है। पश्चिमी देशों और चीन में ग्रोथ सुस्त पड़ रही है। जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताएं 2023 में भी बने रहने की आशंका है। इसका असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ सकता है। इंडिया का एक्सटर्नल बैलेंस ऑफ ट्रेड भी बिगड़ सकता है।

जानिए बजट 2023-24 को तैयार करने वाली टीम के बारे में :

निर्मला सीतारमण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें