Budget 2024: वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिला तो उसका जश्न मार्केट ने भी मनाया। लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित हुए थे और उस दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 24,000 के पार बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 25 हजार के पार पहुंच गया था। पीएम मोदी के कार्यकाल में सेंसेक्स का यह पहला धमाका था लेकिन इसके बाद भी इसकी धमाकेदार पारी जारी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा टर्म पूरा करने जा रहे हैं तो अब तक के उनके कार्यकाल में सेंसेक्स 72,000 का लेवल पार कर चुका है। इसमें से 68 हजार से लेकर 72,000का लेवल तो सिर्फ दिसंबर 2023 यानी एक महीने में पार हो गया।