Get App

Budget 2024: मोदी कार्यकाल में 24,000 से 72,000 पहुंचा सेंसेक्स, शेयर बाजार में तीन गुना तेजी की क्या रही वजह!

Sensex in Modi Era: वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिला तो उसका जश्न मार्केट ने भी मनाया। लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित हुए थे और उस दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 24 हजार के पार बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 25 हजार के पार पहुंच गया था। पीएम मोदी के कार्यकाल में सेंसेक्स का यह पहला धमाका था और इसके बाद भी इसकी धमाकेदार पारी जारी रही

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 5:33 PM
Budget 2024: मोदी कार्यकाल में 24,000 से 72,000 पहुंचा सेंसेक्स, शेयर बाजार में तीन गुना तेजी की क्या रही वजह!
Sensex in Modi Era: नरेंद्र मोदी को 16 मई 2014 को मतगणना में प्रचंड बहुमत मिला था और उस दिन सेंसेक्स 24 हजार के पार बंद हुआ था। इसके बाद सेंसेक्स ने कई माइलस्टोन बनाए।

Budget 2024: वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिला तो उसका जश्न मार्केट ने भी मनाया। लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित हुए थे और उस दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 24,000 के पार बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 25 हजार के पार पहुंच गया था। पीएम मोदी के कार्यकाल में सेंसेक्स का यह पहला धमाका था लेकिन इसके बाद भी इसकी धमाकेदार पारी जारी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा टर्म पूरा करने जा रहे हैं तो अब तक के उनके कार्यकाल में सेंसेक्स 72,000 का लेवल पार कर चुका है। इसमें से 68 हजार से लेकर 72,000का लेवल तो सिर्फ दिसंबर 2023 यानी एक महीने में पार हो गया।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी से इजाफा

ओवरऑल मार्केट की बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी से इजाफा हुआ। मई 2007 में इसने पहली बार 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप लेवल को पार किया था और 2 ट्रिलियन डॉलर के लेवल को पार करने में इसे 10 साल लग गए। जुलाई 2017 में इसने 2 ट्रिलियन डॉलर और मई 2021 में 3 ट्रिलियन डॉलर के लेवल को पार किया था। हालांकि इसके बाद अगले पड़ाव 4 ट्रिलियिन डॉलर के मार्केट कैप को इसने महज ढाई साल में ही नवंबर 2023 में पार कर लिया।

किस बात से मिला सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें