Get App

Budget 2024-2025 : सरकार ने बजट 2023 में 'सप्तऋषि' का ऐलान किया था, जानिए इसका मतलब

Budget 2024-2025 : सप्तऋषि में 7 तरह की प्राथमिकताएं शामिल थीं, जो एक-दूसरे से जुड़ी थीं। इसका मकसद ओवरऑल डेवलपमेंट, दूरदराज इलाकों में विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनवेस्टमेंट, ग्रोथ के रास्ते की बाधाओं को हटाना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और फाइनेंशियल सेक्टर में स्टैबिलिटी था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 2:45 PM
Budget 2024-2025 : सरकार ने बजट 2023 में 'सप्तऋषि' का ऐलान किया था, जानिए इसका मतलब
Budget 2024-2025 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सप्तऋषि की रणनीति से लंबी अवधि में अच्छे नतीजें मिलेंगे।

Budget 2024-2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी, 2023 को पेश बजट में इकोनॉमी ग्रोथ की रफ्तार बढ़ाने के लिए एक खास स्ट्रेटेजी पेश की थी। इसमें 7 तरह की प्राथमिकताएं शामिल थीं, जो एक-दूसरे से जुड़ी थीं। उन्होंने इन्हें सप्तऋषि नाम दिया था। इनमें ओवरऑल डेवलपमेंट, दूरदराज इलाकों में विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनवेस्टमेंट, ग्रोथ के रास्ते की बाधाओं को हटाना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और फाइनेंशियल सेक्टर में स्टैबिलिटी शामिल थीं। सरकार का मानना था कि इकोनॉमिक ग्रोथ की यह स्ट्रेटेजी लंबी अवधि में अच्छे नतीजे देगी। तब सरकार की इस स्ट्रेटेजी की काफी चर्चा हुई थी। आइए इस सप्तऋषि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. समग्र विकास 

सरकार ने इसके तहत एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन और स्किलिंग में अपनी प्राथमिकताएं तय की थी। इनमें एग्रीकल्चर के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड, कपास की उत्पादकता बढ़ाने की कोशिश शामिल थी। सरकार का मानना था कि आत्मनिर्भर हॉर्टीकल्चर क्लीन प्लांट प्रोग्राम से बीमारीमुक्त प्लांटिंग मैटेरियल की उपलब्धता बढ़ेगी। हेल्थ सेक्टर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का प्लान था। सरकार ने फार्मास्युटिकल्स रिसर्च पर फोकस बढ़ाने का लक्ष्य तय किया था।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : तीन प्रधानमंत्रियों को पेश करना पड़ा था यूनियन बजट, जानिए बजट से जुड़ी कई दिलचस्प बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें