Budget 2024-2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी, 2023 को पेश बजट में इकोनॉमी ग्रोथ की रफ्तार बढ़ाने के लिए एक खास स्ट्रेटेजी पेश की थी। इसमें 7 तरह की प्राथमिकताएं शामिल थीं, जो एक-दूसरे से जुड़ी थीं। उन्होंने इन्हें सप्तऋषि नाम दिया था। इनमें ओवरऑल डेवलपमेंट, दूरदराज इलाकों में विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनवेस्टमेंट, ग्रोथ के रास्ते की बाधाओं को हटाना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और फाइनेंशियल सेक्टर में स्टैबिलिटी शामिल थीं। सरकार का मानना था कि इकोनॉमिक ग्रोथ की यह स्ट्रेटेजी लंबी अवधि में अच्छे नतीजे देगी। तब सरकार की इस स्ट्रेटेजी की काफी चर्चा हुई थी। आइए इस सप्तऋषि के बारे में विस्तार से जानते हैं।