Budget 2024 : वित्तमंत्रा Nirmala Sitharaman के 1 फरवरी को आने वाले यूनियन बजट में डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट पर खास निगाहें होंगी। इसकी वजह यह है कि सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तय डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट को पूरा नही कर पाई है। डिसइनवेस्टमेंट का मतलब सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने से है। इसके लिए सरकार कई तरीकों का इस्तेमाल करती है। इनमें IPO, OFS और रणनीतिक बिक्री (Strategic Sale) जैसे तरीके शामिल हैं।