Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 24, 2024 / 5:54 PM IST

Budget 2024 Expectations Highlights: इनकम टैक्स फाइल करना हो सकता है आसान, जानिए पूरी डिटेल

Budget 2024 Expectations Highlights: देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 10 सालों में यह संख्या 7.78 करोड़ पर पहुंच गई है। इस अवधि में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी बढ़कर 160.52 फीसदी हो गया है। इस बार के अंतरिम बजट में टैक्स के नियमों में कुछ सुधार भी किया जा सकता है

Interim Budget 2024 Expectations Highlights: देश मे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने वालों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है। इसने एक नया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 10 सालों में ITR फाइल करने वालों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। 10 सालों में ITR फाइल करने वालों की संख्या 7.78 करोड़ पर पहुंच गई ह

India Budget 2024 Expectations Live Updates: इस बार चुनाव की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। ऐसे में ज्यादा बड़े ऐलानों की संभावना बेहद कम है।
India Budget 2024 Expectations Live Updates: इस बार चुनाव की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। ऐसे में ज्यादा बड़े ऐलानों की संभावना बेहद कम है।
JANUARY 24, 2024 / 5:30 PM IST

Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट से पहले ये शेयर कर देंगे मालामाल

बजट से पहले अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो बेहतर मौका आपके सामने आया है। हम कुछ ऐसे शेयरों की लिस्ट दे रहे हैं। जिनमें निवेश के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

    JANUARY 24, 2024 / 5:02 PM IST

    Budget 2024 Expectations LIVE: लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की क्या है डिमांड

    लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को यूनियन बजट से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल बजट में सरकार ने सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली एन्डॉमेंट पॉलिसीज का टैक्स-फ्री स्टेटस खत्म कर दिया था। इससे लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री को झटका लगा था। इंडस्ट्री का मानना है कि अंतरिम बजट में वित्तमंत्री उसे राहत दे सकती हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

      JANUARY 24, 2024 / 4:32 PM IST

      Interim Budget 2024 Expectations Live: आयुष्मान भारत बीमा कवर हो सकता है दोगुना

      सरकार अपनी प्रमुख स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत में अहम बदलाव कर सकती है। इस योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana -PM-JAY) 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। सरकार इसे दोगुना करने की तैयारी में है। इसका बीमा कवर 10 लाख रुपये तक किया जा सकता है। इस योजना में कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है।

        JANUARY 24, 2024 / 4:01 PM IST

        Budget 2024 Live Updates: क्या अल नीनो से कृषि सेक्टर में आएगी मुसीबत

        कोरोना वायरस महामारी के दौरान कृषि सेक्टर में मजबूती बनी रही । साल 2019-20 और 2020-21 में औसतन 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। अगर कृषि सेक्टर नहीं होता है तो इन दोनों सालों में अर्थव्यवस्था में औसतन एक फीसदी से कहीं ज्यादा गिरावट देखने को मिलती।

          JANUARY 24, 2024 / 3:32 PM IST

          Union Budget 2024 Live Updates: टैक्स के नियमों में NRI को मिल सकती है राहत

          यूनियन बजट पेश होने में कुछ ही दिन बचे हैं। टैक्सपेयर्स को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले साल यूनियन बजट में सरकार ने संकेत दिया था कि वह टैक्स के नियमों को आसान बनाना चाहती है। इसके लिए इनकम टैक्स की नई रीजीम में कई बदलाव किए थे। ऐसे में टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स के नियमों और कंप्लायंस को और आसान बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

            JANUARY 24, 2024 / 3:02 PM IST

            Budget 2024 Expectations Live Updates: विदेश में कार्ड से कर सकेंगे 7 लाख तक पेमेंट

            अंतरिम बजट में विदेश में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए 7 लाख रुपये तक के खर्च को टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (TCS) से छूट मिल सकती है। यह 7 लाख रुपये की सीमा एक वित्त वर्ष के लिए है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके लिए अगले वित्त वर्ष में फाइनेंस बिल में सरकार इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन करेगी। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

              JANUARY 24, 2024 / 2:30 PM IST

              Interim Budget 2024 Expectations Live: सेंट्रल KYC से होंगे ये बड़े फायदे

              मौजूदा समय में फाइनेंशियल सर्विसेज के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग फाइनेंशियल इस्टीट्यूशंस से अलग-अलग KYC कराना होता है। सेंट्रल KYC की शुरुआत से सिर्फ एक बार KYC प्रोसेस पूरा करने के बाद हर तरह की फाइनेंशियल सेवाएं का इस्तेमाल किया जा सकेगा। पढ़िए पूरी डिटेल

                JANUARY 24, 2024 / 2:00 PM IST

                Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट के लिए मनीकंट्रोल की सलाह

                वर्ल्ड बैंक ने 2023 से 2026 के दौरान इंडिया का ग्रोथ रेट 6.3-6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। पिछले कुछ सालों के ग्रोथ रेट को देखने पर यह सामान्य लगता है। हालांकि, इस ग्रोथ रेट के साथ भी इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी। मनीकंट्रोल ने अंतरिम बजट के लिए वित्तमंत्री को कुछ खास सलाह दी है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                  JANUARY 24, 2024 / 1:30 PM IST

                  Union Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट में बड़े ऐलान के आसार बेहद कम

                  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बीच कहा जा रहा है कि इस बार के बजट में कुछ बड़े ऐलान के आसार बेहद कम हैं। वहीं Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा का कहना है कि सरकार ग्रामीण खपत बढ़ाने पर जोर दे सकती है। आखिर किन चीजों पर बढ़ सकता है सरकार का फोकस, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                    JANUARY 24, 2024 / 12:59 PM IST

                    Union Budget 2024 Live Updates: सरकारी खर्च बढ़ने से अर्थव्यवस्था रहेगी मजबूत

                    देश की अर्थव्यवस्था को लेकर रायटर्स ने एक सर्वे किया है। जिसमें उम्मीद जताई गई है कि इस साल और अगले साल भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती रहेगी। सरकारी खर्च बढ़ने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती रहेगी और महंगाई के ज्यादा बढ़ने के आसार नहीं है। मार्च के आखिरी तक इस वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में भारत ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। सरकार ने विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहले से ही अपने खर्च में इजाफा किया है। पिछले कुछ सालों में देश के प्रधानमंत्री का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ा है। इससे सेक्टर में सरकार ने अपना खर्च भी बढ़ाया है। 10 से 23 से जनवरी के बीच रायटर्स ने एक सर्वे कराया था। जिसमें 54 अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया। इसमें अनुमान जताया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 6.9 फीसदी बढ़ सकती है। यह दिसंबर में पिछले सर्वे में 6.7 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। अगले वित्त वर्ष में 6.3 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

                      JANUARY 24, 2024 / 12:30 PM IST

                      Budget 2024 Expectations Live Updates: पीएम सूर्योदय योजना के लिए 20,000 करोड़ हो सकता है आवंटन

                      प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yoajna) के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा ऐलान कर सकती हैं। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को इसी हफ्ते सरकार ने लॉन्च किया है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                        JANUARY 24, 2024 / 12:00 PM IST

                        Interim Budget 2024 Expectations Live: इनकम टैक्स फाइल करना हो सकता है बेहद आसान

                        अंतरिम बजट के पेश होने के लिए बेहद कम दिन बचे हैं। आमतौर पर बजट पेश होते समय ही इनकम टैक्स के मामले में कई ऐलान किए जाते हैं। इस समय किसी तरह का सुधार का भी ऐलान किया जाता है। इसबीच डेलॉइट इंडिया के सुधाकर सेथुरमन का मानाना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में आने वाली कठिनाइयों को सरकार कम कर सकती है। लोगों की इसमें काफी उम्मीदें हैं, ताकि वो आसानी से रिटर्न फाइल कर सकें। रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए सरकार ई-वेरिफिकेशन के लिए विदेशी मोबाइल नंबर की इजाजत दे सकती है। टैक्स पेमेंट के लिए अगर अकाउंट भारतीय बैंकों में नहीं है तो उसे भी सुविधा मिल सकती है। वहीं टैक्स रिफंड विदेशी बैंकों में भी भेजा सकता है। NRIs से अचल संपत्ति खरीदने के लिए TDS प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है।

                          JANUARY 24, 2024 / 11:33 AM IST

                          Budget 2024 Live Updates: भारतमाला परियोजना से बढ़ेगी आर्थ व्यवस्था

                          भारतमाला परियोजना की शुरुआत 2017 में हुई थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका मकसद इकोनॉमी की तेज रफ्तार के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। इस परियोजना के तहत कुल 74,942 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                            JANUARY 24, 2024 / 11:00 AM IST

                            Union Budget 2024 Live Updates: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इजाफा

                            CBDT की ओर से जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक, कुल टैक्स वसूली में डायरेक्ट टैक्स का योगदान कोविड पूर्व लेवल पर पहुंच गया है। बता दें कि डायरेक्ट टैक्स में कॉरपोरेट टैक्स और पर्सनल टैक्स शामिल होते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार की ओर से वसूल किए गए कुल टैक्स में डायरेक्ट टैक्स की हिस्सेदारी 54.62 फीसदी थी, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में 52.27 फीसदी थी। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में यह 46.84 फीसदी के 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया।

                              JANUARY 24, 2024 / 10:32 AM IST

                              Budget 2024 Live Updates: 7.33 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया

                              साल 2022-23 में कुल 7.78 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए। यह पिछले साल के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा हैं। ज्यादातर इनकम टैक्स रिटर्न इंडीविजुअल फाइल किए गए हैं। वहीं साल 2022-23 में इस कैटेगरी में कुल 7.33 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए।

                                JANUARY 24, 2024 / 10:01 AM IST

                                Interim Budget 2024 Expectations Live: NPS में टैक्स के छूट का बढ़ सकता है दायरा

                                सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कदम उठा सकती है। खासकर 75 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजंस को कंट्रिब्यूशन और विड्रॉल पर टैक्स बेनेफिट दिया जा सकता है। उधर, पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने एंप्लॉयर के कंट्रिब्यूशन पर EPFO जैसे टैक्स नियमों की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से...

                                  JANUARY 24, 2024 / 9:29 AM IST

                                  Budget 2024 Live Updates: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन पर सरकार ने 2022-23 में 8,452 करोड़ रुपये खर्च किए

                                  CBDT ने एक बयान में कहा है रिफंड के बाद एकत्र किया गया नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2022-23 में 160.52 फीसदी बढ़कर 16.63 लाख करोड़ रुपये हो गया वहीं वित्त वर्ष 2013-14 में यह 6.39 लाख करोड़ रुपये था। वहीं सरकार ने 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करने पर 8,452 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह 2021-22 में 7,479 करोड़ रुपये से अधिक है। टैक्स कलेक्शन में सुधार हुआ है। कलेक्शन की लागत पिछले वर्ष के 0.53 फीसदी से घटकर 2022-23 में कुल कलेक्शन का 0.51 फीसदी हो गया।

                                    JANUARY 24, 2024 / 8:51 AM IST

                                    Union Budget 2024 Live Updates: DA एरियर पर सरकार करेगी फैसला

                                    देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी। आमतौर पर बजट में सरकारी कर्मचारियों के वेतन से जुड़े मामले में कोई ऐलान नहीं किया जाता है। लेकिन चुनावी साल होने की वजह से इस बार 18 महीने के DA एरियर को बजट में शामिल किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                                      JANUARY 24, 2024 / 8:40 AM IST

                                      Union Budget 2024 Live Updates: नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा

                                      नई टैक्स व्यवस्था में 7 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 3 से 6 लाख वाले स्लैब पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपये तक के टैक्सेबल इनकम पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपये तक के स्लैब पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये तक के स्लैब पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने नए टैक्स रिजिम में सैलरीड और पेंशनधारकों को स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा भी देने का ऐलान किया था। सैलरीड और पेंशनर्स को 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलता है।

                                        JANUARY 24, 2024 / 8:32 AM IST

                                        Budget 2024 Expectations Live Updates: 7 लाख तक टैक्स फ्री है कमाई

                                        वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट (Union Budget) में केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी थी। सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपये की तक की आमदनी वालों को टैक्स न देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही बजट-2023 में सरकार ने न्यू टैक्स स्लैब भी पेश किया था। फिलहाल अब से देश के टैक्सपेयर्स के पास में न्यू टैक्स स्लैब और ओल्ड टैक्स स्लैब 2 ऑप्शन हैं। नए टैक्स रिजीम में जिनकी आमदनी 7 लाख रुपये तक है। उन्हें एक रुपये भी टैक्स नहीं देना होगा। वहीं सालाना इनकम 7 लाख रुपये से ज्यादा होने पर नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

                                          JANUARY 24, 2024 / 8:31 AM IST

                                          नमस्कार

                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।