Get App

Education Budget 2024: अब MBBS के लिए नहीं होगी मारामारी, खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में होंगे बदलाव

Budget 2024 for Education Sector: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2204 को संसद में अंतरिम बजट पेश किया है। सीतारमण का यह पहला अंतरिम बजट था। इस बजट भाषण में उन्होंने मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने के पहल एक समिति का गठन किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 5:36 PM
Education Budget 2024: अब MBBS के लिए नहीं होगी मारामारी, खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में होंगे बदलाव
Budget 2024 for Education Sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पतालों में बड़े बदलाव करने के लिए योजना बनाएगी।

Budget 2024 for Education Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया। इस दौरान देश में डॉक्टर बनने का सपने बुन रहे युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे युवा चाहते हैं कि वो डॉक्टर बनें और देश के नागरिकों क मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएं। इसके लिए उन्होंने नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इससे डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन करने का भी ऐलान किया है।

वित्त मंत्री ने इस अंतरिम बजट को सीमित रखा। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पतालों में बड़े बदलाव करने के लिए योजना बनाएगी। इन अस्पतालों को मॉडर्न बनाने के अलावा सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

अस्पतालों की होगी कायापलट

वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाएगा। इसकी मदद से देश की जनता को अच्छी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े मुद्दों का स्टडी करने और सिफारिशों के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत वैक्सीनेशन को को तेज करने के लिए यू-विन प्लेटफॉर्म को देशभर में तेजी से शुरू किया जाएगा। बेहतर पोषण वितरण, बच्चों की देखभाल और विकास के लिए आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास किया जाएगा। साथ ही सभी आशा एवं आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायकों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें