Budget 2024 Gold Custom Duty: आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रेट में कमी आ सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में सोने और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा बजट में प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी 6.4 प्रतिशत कर दिया है। इससे सोने -चांदी का भाव कम होगा। ये ऐसे समय में महिलाओं और आम लोगों को राहत देगा, जब सोने चांदी का भाव अपने पीक पर कारोबार कर रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। सोने, चांदी और प्लैटिनम के बेसिक कस्टम ड्यूटी में कटौती की मांग जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री काफी लंबे समय से कर रही थी।