वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों के लिए एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड के जरिये 15,000 रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। हालांकि, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सैलरी कम से कम 1 लाख प्रति महीना होनी चाहिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों के लिए एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड के जरिये 15,000 रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। हालांकि, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सैलरी कम से कम 1 लाख प्रति महीना होनी चाहिए।
सरकार को उम्मीद है कि इस स्कीम का लाभ 2.10 करोड़ युवाओं को मिलेगा। इसके अलावा, संगठित क्षेत्रों में पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी भी दी जाएगी। तकरीबन 15 लाख लोगों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है।
नए वर्कफोर्स को पहले चार साल की नौकरी के दौरान और भी सुविधाएं दी जाएंगी। वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री और क्रेच के साथ मिलकर वर्किंग वुमन हॉस्टल खोले जाएंगे। युवाओं की वित्तीय मदद के लिए उन्हें सस्ती दरों पर 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। इसके तहत युवाओं को ई-वाउचर दिए जाएंगे और इस पर ब्याज में सालाना 3 पर्सेंट की सब्सिडी दी जाएगी।
रोजगार और कौशल योजनाएं
वित्त मंत्री ने एक बड़े पीएम पैकेज की घोषणा की जिसमें रोजगार और कौशल को बढ़ावा देने के मकसद से पांच कार्यक्रम शामिल हैं। इसके लिए कुल 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन है। इनमें 1.48 लाख करोड़ रुपये विशेष रूप से शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए आवंटित किए गए हैं।
पांच साल में 20 लाख युवाओं को कुशल बनाया जाएगा
कौशल विकास को बढ़ाने के लिए सरकार की पहल के तहत सीतारमण ने ऐलान किया कि नई पहल पांच साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करेगी। इस कदम से देश के वर्कफोर्स की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और युवाओं को विभिन्न उद्योगों में आगे बढ़ने के लिए जरूरी कौशल उपलब्ध हो सकेगा।
युवाओं को इंटर्नशिप का मौका
सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी। इसमें युवाओं को कारोबार के वास्तविक माहौल को जानने और अलग-अलग पेशे की चुनौतियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके तहत युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता भी दिया जाएगा। यही नहीं, उन्हें एकमुश्त मदद के रूप में छह हजार रुपये दिए जाएंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।