Get App

Budget 2024: नए एंप्लॉयीज को प्रोविडेंट फंड के तहत 15,000 रुपये तक देगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों के लिए एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड के जरिये 15,000 रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। हालांकि, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सैलरी कम से कम 1 लाख प्रति महीना होनी चाहिए। सरकार को उम्मीद है कि इस स्कीम का लाभ 2.10 करोड़ युवाओं को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 1:56 PM
Budget 2024: नए एंप्लॉयीज को प्रोविडेंट फंड के तहत 15,000 रुपये तक देगी सरकार
नए एंप्लॉयीज को EPFO के जरिये मदद उपलब्ध कराएगी सरकार।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों के लिए एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड के जरिये 15,000 रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। हालांकि, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सैलरी कम से कम 1 लाख प्रति महीना होनी चाहिए।

सरकार को उम्मीद है कि इस स्कीम का लाभ 2.10 करोड़ युवाओं को मिलेगा। इसके अलावा, संगठित क्षेत्रों में पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी भी दी जाएगी। तकरीबन 15 लाख लोगों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है।

नए वर्कफोर्स को पहले चार साल की नौकरी के दौरान और भी सुविधाएं दी जाएंगी। वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री और क्रेच के साथ मिलकर वर्किंग वुमन हॉस्टल खोले जाएंगे। युवाओं की वित्तीय मदद के लिए उन्हें सस्ती दरों पर 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। इसके तहत युवाओं को ई-वाउचर दिए जाएंगे और इस पर ब्याज में सालाना 3 पर्सेंट की सब्सिडी दी जाएगी।

रोजगार और कौशल योजनाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें