पिछले कई हफ्तों से जारी तेजी से स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सवाल है कि क्या मार्केट की वैल्यूएशन काफी बढ़ गई है, क्या इंडियन मार्केट महंगा हो गया है? मनीकंट्रोल और डेलॉयट के सर्वे में यह सवाल कंपनियों के सीईओ से पूछा गया। इस बारे में सीईओ की राय बंटी हुई थी। लेकिन, ज्यादातर सीईओ का कहना था कि इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन थोड़ी ज्यादा है। कई का यह भी मानना था कि इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन ठीक है।