देश का आम बजट 23 जुलाई को पेश होने वाला है। मंगलवार को इस बजट प्रिक्रिया से जुड़ी एक एतिहासिक परंपरा- हलवा सेरेमनी पूरी कर ली गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉर्थ ब्लॉक में अपने हाथों से अधिकारियों को हलवा बांटा। हलवा सेरेमनी के बाद बजट डॉक्यूमेंट की प्रिंटिग शुरू होती है और इसी के साथ वित्त मंत्रालय के भीतर कड़े लॉकडाउन की शुरुआत होती है। इस दौरान बजट प्रक्रिया में शामिल किसी भी अधिकारी को संसद में बजट पेश होने तक मंत्रालय परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं होती।