Interim Budget 2024 : टूरिज्म से सरकार को काफी विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) मिलती है। इसमें ट्रैवल और लॉजिंग दोनों शामिल हैं। विदेशी पर्यटकों के साथ घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की महामारी से पहले (वित्त वर्ष 2018-19) टूरिज्म का जीडीपी में 194 अरब डॉलर योगदान था। कोरोना की महामारी की वजह से पिछले तीन साल में टूरिज्म से रेवेन्यू घटा है। इसके बावजूद सरकार को 2033 तक टूरिज्म से रेवेन्यू बढ़कर 443 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। देश में टूरिज्म से रेवेन्यू बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों, कला, संगीत आदि पर फोकस करने से काफी फायदा हो सकता है। पिछले कुछ सालों से सरकार ने इस पर फोकस बढ़ाया है। साल 2017 में ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में इंडिया की रैंकिंग 41 थी। 2021 में इंडिया 17वें रैंक पर आ गया है।