Budget 2024: 10 लाख रुपये सालाना तक कमाने वाले लोगों को मोदी सरकार बजट में बड़ा तोहफा दे सकती है। निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है क्योंकि उसके बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार अपने वोट बैंक को भुनाने खासकर सैलरी क्लास मिडिल क्लास को फोकस कर सकती है। सैलरी क्लास की सबसे बड़ी टेंशन टैक्स बचाने की होती है। इस बार देखना होगा कि सरकार बजट में 10 लाख रुपये सालाना कमाने वाले लोगों के लिए टैक्स छूट इनकम की लिमिट बढ़ाती है।