Budget 2024 : यूनियन बजट 2024 (Uni0n budget 2024) पेश होने में एक महीने से कम समय रह गया है। ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री को बजट 2024 में एनर्जी ट्रांजिशन और रिफॉर्म्स पूरे करने के लिए फंड मिलने की उम्मीद है। इससे प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को संसद में यूनियन बजट 2024 पेश करेंगी। ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री की नजरें सीतारमण के पेट्रोलियम प्रोडक्स को जीएसटी के दायरे में लाने के ऐलान पर होंगी। हालांकि, वित्तमंत्री यह स्पष्ट कर चुकी है कि 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। इस बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है। बड़े ऐलान के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा, जब लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में एनर्जी ट्रांजिशन और सरकारी ऑयल कंपनियों के लिए नेट जीरो इमिशन टारगेट पर फोकस हो सकता है।