Get App

Budget 2024: फिस्कल डेफिसिट के नए टारगेट से मार्केट खुश, लेकिन कैपिटल गेंस टैक्स ने दिया गम

Nirmala Sitharaman’s Budget: बजट से पहले शेयर बाजार में कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ने की काफी चर्चा थी, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि सरकार एक साथ शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स के रेट बढ़ा देगी। यहीं नहीं सरकार ने F&O ट्रेड पर एसटीटी भी बढ़ा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:17 PM
Budget 2024: फिस्कल डेफिसिट के नए टारगेट से मार्केट खुश, लेकिन कैपिटल गेंस टैक्स ने दिया गम
Budget 2024 Announcements: आगे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़कर 15 फीसदी तक जा सकता है। शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 20 फीसदी हो गया है, जो 25 फीसदी के कॉर्पोरेट टैक्स के काफी करीब है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की सबसे खास बात रही कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफा और फिस्कल डेफिसिट का 4.9 फीसदी का अनुमान। टैक्स में इजाफा के ऐलान से गिरने के बाद काफी हद तक मार्केट संभलने में सफल रहा। निफ्टी सिर्फ 30 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 73 अंक की गिरावट आई। एक समय निफ्टी करीब 500 अंक तक गिर गया था, जबकि सेंसेक्स 1000 प्वाइंट्स से ज्यादा लुढ़क गया था।

आगे मार्केट पर दिख सकता है दबाव

बुल मार्केट में निवेशक अक्सर फिक्र को धुएं में उड़ा देते हैं, जबकि मार्केट पर लॉन्ग टर्म के असर को लेकर अनिश्चितता रहती है। कैपिटल गेंस टैक्स के मामले में इंडिया हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों की कैटेगरी में आता है, जहां टैक्स के रेट्स कम हैं। पिछले कुछ समय से सेबी सहित दूसरे रेगुलेटर्स मार्केट की वैल्यूएशन को लेकर चिंता जता चुके हैं। सेबी चेयरमैन कई बार बढ़ते डेरिवेटिव कारोबार पर चिंता जता चुकी हैं।

सरकार ने कैपिटल गेंस टैक्स नहीं बढ़ाने की अपील ठुकराई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें