वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की सबसे खास बात रही कैपिटल गेंस टैक्स में इजाफा और फिस्कल डेफिसिट का 4.9 फीसदी का अनुमान। टैक्स में इजाफा के ऐलान से गिरने के बाद काफी हद तक मार्केट संभलने में सफल रहा। निफ्टी सिर्फ 30 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 73 अंक की गिरावट आई। एक समय निफ्टी करीब 500 अंक तक गिर गया था, जबकि सेंसेक्स 1000 प्वाइंट्स से ज्यादा लुढ़क गया था।