Union Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले हफ्ते यह साफ कर दिया कि 1 फरवरी, 2024 को आने वाला बजट सिर्फ वोट-ऑन-अकाउंट (Vote on Account) होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इसमें इकोनॉमी से जुड़े कोई बड़े ऐलान नहीं होंगे। प्रमुख उद्योग चैंबर CII के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि बड़े ऐलान के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण यूनियन बजट के आने तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा था कि अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट (Full Budget) 2024 के जुलाई में आएगा। सवाल है कि सरकार 1 फरवरी, 2024 को क्यों पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट पेश करने जा रही है? आखिर अंतरिम बजट और पूर्ण बजट में क्या अंतर है? क्या एक साल में सरकार ही वित्त वर्ष के दो बजट पेश कर सकती है? इस तरह के कई सवाल आपके मन में हो सकते हैं। आइए इनका जवाब जानने की कोशिश करते हैं।