Get App

Budget 2024: फुल बजट का शेयर मार्केट पर कितना पड़ेगा असर, किन स्टॉक्स पर रखें नजर?

Budget 2024: एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक तरफ सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बनाए रखेगी तो दूसरी तरफ वेल्फेयर स्कीम के लिए एलोकेशन बढ़ाएगी। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था। केंद्र की नई एनडीए सरकार के बजट में सोशल सेक्टर और ग्रोथ बढ़ाने के उपायों के बीच संतुलन देखने को मिल सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 8:57 AM
Budget 2024: फुल बजट का शेयर मार्केट पर कितना पड़ेगा असर, किन स्टॉक्स पर रखें नजर?
इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च का 11.1 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था। यह एक साल पहले के ऐलोकेशन से 11.11 फीसदी ज्यादा है।

Stock Tips for Budget Day: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को यूनियन बजट 2024 पेश करेंगी। यह केंद्र की नई एनडीए सरकार का पहला बजट होगा। हालांकि, यह सरकार सहयोगी दलों पर निर्भर है फिर भी इसने अपना फोकस ग्रोथ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जारी रखने के संकेत दिए हैं। हालांकि, इस साल कुछ बड़े राज्यों में चुनाव है, जिससे बजट में सरकार का फोकस वेल्फेयर स्कीम पर भी होगा। सवाल है कि सरकार के संभावित ऐलान का अलग-अलग सेक्टर पर क्या असर पड़ेगा?

इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस जारी रहेगा

इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च का 11.1 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था। यह एक साल पहले के ऐलोकेशन से 11.11 फीसदी ज्यादा है। प्रमुख उद्योग चैंबर CII ने सरकार से इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च 25 फीसदी बढ़ाने की अपील की है। इसकी वजह यह है कि कोविड की महामारी के बाद से सरकार के खर्च बढ़ाने का अच्छा असर इकोनॉमी की ग्रोथ पर पड़ा है। डिफेंस, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी सहित कई सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में पहले ही काफी तेजी आ चुकी हैं। ऐसे में अगर बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार खर्च बढ़ाने का ऐलान नहीं करती है तो इन शेयरों की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

कंज्यूमर डिमांड बढ़ाने के लिए होंगे उपाय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें