Get App

Budget 2024: किस साल लीक हुए थे बजट डॉक्युमेंट्स, किस वित्तमंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा?

India Budget 2024: बजट तैयार करने की पूरी प्रक्रिया बहुत गोपनीय होती है। इस प्रक्रिया से सिर्फ जरूरी अधिकारी जुड़े होते हैं। बजट की प्रिंटिंग भारी सुरक्षा के बीच होती है। इस दौरान बजट तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का संपर्क एक तरह से बाहरी दुनिया से कट जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 9:48 PM
Budget 2024: किस साल लीक हुए थे बजट डॉक्युमेंट्स, किस वित्तमंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा?
MODI’S BUDGET: पिछले कई सालों से बजट डॉक्युमेंट की प्रिंटिंग नॉर्थ ब्लॉक स्थित सरकारी प्रेस में होती

बजट पेश होने के छह महीने पहले से उसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस दौरान काफी गोपनीयता बरती जाती है। बजट तैयार होने के बाद हलवा सेरेमनी होती है। उसके बाद बजट डॉक्युमेंट्स प्रिंटिंग के लिए चला जाता है। बजट डॉक्युमेंट की प्रिंटिंग नॉर्थ ब्लॉक स्थित सरकारी प्रेस में होती है। पहले बजट डॉक्युमेंट की प्रिंटिंग राष्ट्रपति भवन में होती थी। लेकिन, वहां बजट डॉक्युमेंट्स लीक होने के बाद प्रिंटिंग बंद हो गई।

राष्ट्रपति भवन के प्रेस से लीक हुए थे डॉक्युमेंट्स

1950 में राष्ट्रपति भवन के प्रेस में बजट डॉक्युमेंट्स (Budget Documents) लीक हुए थे। तब जॉन मथाई वित्तमंत्री थे। उन पर विपक्ष ने ताकतवर लोगों के हित में काम करने का आरोप लगाया था। इससे बजट पेश करने के कुछ ही समय बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति भवन के प्रेस में बजट डॉक्युमेंट्स लीक होने के बाद प्रिंटिंग का काम सुरक्षित माने जाने वाले मिंटो रोड प्रेस में होने लगा। 1980 में बजट डॉक्युमेंट्स की प्रिंटिंग की जगह फिर से बदल गई। इसकी प्रिंटिंग नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट स्थित प्रेस में होने लगी। तब से इसकी प्रिंटिंग वही होती है।

बजट डॉक्युमेंट्स की प्रिंटिंग के वक्त 'लॉक-इन' पीरियड लागू होता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें