Get App

Budget 2024: निवेशकों के लिए तीन टैक्स बढ़ जाने के बावजूद मार्केट में क्यों नहीं आई गिरावट?

Nirmala Sitharaman’s Budget: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू होने के बाद मार्केट में गिरावट बढ़ने लगी। एक समय मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स काफी ज्यादा गिर गए थे। लेकिन, दोनों जल्द रिकवर होने में कामयाब हो गए। एक समय तो मार्केट हरे निशान में आ गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 8:22 PM
Budget 2024: निवेशकों के लिए तीन टैक्स बढ़ जाने के बावजूद मार्केट में क्यों नहीं आई गिरावट?
Budget 2024 Announcements: एमके ग्लोबल के स्ट्रेटेजिस्ट शेषाद्री सेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में निफ्टी में 5-10 फीसदी गिरावट आ सकती है। निफ्टी की वैल्यूएशन पहले से ही एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग का 21.4 गुना है।

स्टॉक मार्केट को लोकसभा चुनावों में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के बाद बजट में ग्रामीण इलाकों पर फोकस बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन, उसे यह अंदाजा नहीं था कि सरकार कई टैक्स बढ़ा देगी। आम तौर पर यह माना जाता है कि कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव से बाजार में बड़ी बिकवाली हो सकती है। इसलिए उम्मीद थी कि सरकार ऐसा नहीं करेगी। लेकिन, सरकार ने चौंकाते हुए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ा दिए। इतना नहीं डेरिवेटिव ट्रेड पर एसटीटी भी बढ़ाया। अब तक शेयर बायबैक से होने वाली इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगता था। अब इसे डिविडेंड माना जाएगा और इस पर इनवेस्टर के टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगेगा।

विदेशी निवेशकों ने शुरू की है खरीदारी

यह मजेदार है कि अचानक तेज गिरावट के बाद जल्द मार्केट निराशा से उबरने में सफल रहा। एक समय तो यह हरे निशान में आ गया था। लेकिन, क्लोजिंग थोड़ी गिरावट के साथ हुई। बाजार में रिकवरी की बड़ी वजह स्ट्रॉन्ग लिक्विडिटी रही। रिटेल निवेशक जमकर मार्केट में पैसा लगा रहे हैं। वे सीधे शेयर खरीदने के साथ ही म्यूचुअल फंड की स्कीमों में SIP, PMS और AIF में निवेश कर रहे हैं। खास बात यह है कि कुछ महीने पहले इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन बढ़ने की शिकायत करने वाले विदेशी निवेशकों ने भी अब खऱीदारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने 55,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं। उधर, SIP के जरिए हर महीने 20,000 करोड़ रुपये का निवेश मार्केट में आ रहा है।

म्यूचुअल फंड्स के निवेशक SIP से कर रहे काफी निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें