स्टॉक मार्केट को लोकसभा चुनावों में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के बाद बजट में ग्रामीण इलाकों पर फोकस बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन, उसे यह अंदाजा नहीं था कि सरकार कई टैक्स बढ़ा देगी। आम तौर पर यह माना जाता है कि कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव से बाजार में बड़ी बिकवाली हो सकती है। इसलिए उम्मीद थी कि सरकार ऐसा नहीं करेगी। लेकिन, सरकार ने चौंकाते हुए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ा दिए। इतना नहीं डेरिवेटिव ट्रेड पर एसटीटी भी बढ़ाया। अब तक शेयर बायबैक से होने वाली इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगता था। अब इसे डिविडेंड माना जाएगा और इस पर इनवेस्टर के टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगेगा।