Get App

बजट में PM-किसान की राशि होगी दोगुनी? किसानों को क्या मिलेंगे तोहफे? FM निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक

बजट 2025 (Budget 2025) के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में शनिवार को किसानों के प्रतिनिधियों और एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की। बजट से पहले हुए इस बैठक में इन प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री को कृषि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए कई अहम सुझाव दिए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 7:03 PM
बजट में PM-किसान की राशि होगी दोगुनी? किसानों को क्या मिलेंगे तोहफे?  FM निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक
Budget 2025: वित्त मंत्री के साथ बैठक में BKU केधर्मेंद्र मलिक ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने के तरीकों में बदलाव की

बजट 2025 (Budget 2025) के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में शनिवार को किसानों के प्रतिनिधियों और एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की। बजट से पहले हुए इस बैठक में इन प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री को कृषि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए कई अहम सुझाव दिए। इसमें लंबी अवधि के लिए सस्ते दरों पर कर्ज मुहैया कराना, कृषि से जुड़े उत्पादों पर टैक्स में कमी और PM-किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को दोगुना करने की मांगे शामिल थीं।

दो घंटे तक चली इस बैठक में एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। इन प्रस्तावों में वित्तीय राहत, बाजार सुधार और रणनीतिक निवेश पर फोकस करने वाली प्रमुख मांगें शामिल थीं।

किसान संगठनों की प्रमुख मांगे

कृषि कर्ज पर ब्याज दर घटाने की मांग: किसान संगठनों ने कृषि कर्ज पर ब्याज दर को घटाकर 1% तक करने की सिफारिश की।

PM-KISAN सहायता दोगुनी करने की मांग: सालाना 6,000 रुपये की सहायता को बढ़ाकर 12,000 रुपये करने की मांग उठाई गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें