Get App

Budget में इंडियन स्टार्टअप्स की घर वापसी के लिए हो सकता है स्कीम का ऐलान

अभी कई इंडियन यूनिकॉर्न विदेश से ऑपरेट करते हैं। इसकी बड़ी वजह टैक्स है। इंडिया में स्टार्टअप्स के लिए टैक्स के नियम उतने आसान नहीं हैं जितने विदेश में हैं। सरकार ऐसे स्टार्टअप्स को गुजरात की गिफ्टी सिटी में अपने ऑफिश शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:38 PM
Budget में इंडियन स्टार्टअप्स की घर वापसी के लिए हो सकता है स्कीम का ऐलान
सरकार गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी या गिफ्ट सिटी को दुबई और सिंगापुर जेसा बड़ा ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनाना चाहती है।

फुल बजट में विदेश से ऑपरेट करने वाले स्टार्टअप्स को इंडिया अपने हेडक्वार्टर शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहन शामिल हो सकते हैं। सरकार उन्हें गिफ्ट सिटी के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में ऑफिस शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि इससे उन्हें टैक्स के मामले में भी फायदा होगा। सरकार गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी या गिफ्ट सिटी को दुबई और सिंगापुर जेसा बड़ा ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनियों को टैक्स-छूट सहित दूसरे फायदे ऑफर किए जा रहे हैं।

कई स्टार्टअप्स इंडिया लौटना चाहते हैं

सरकार बाद में ऐसी पॉलिसी पेश कर सकती है, जिसमें गिफ्ट सिटी (Gift City) से ऑपरेट करने वाली कंपनियों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्ट कराने की इजाजत दी जा सकती है। इससे Razorpay, Zepto और Meesho जैसे यूनिकॉर्न इंडिया लौट सकेंगे। इससे निवेशकों और म्यूचुअल फंडों के लिए टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में निवेश के ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि सरकार कुछ शर्तें तय कर सकती है। जैसे कंपनी इंडियन सिटीजन की तरफ से शुरू की गई हो और शेयर की ज्यादा वैल्यू इंडियन एसेट्स से आनी चाहिए।

टैक्स के मामले में छूट की स्कीम आ सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें