फुल बजट में विदेश से ऑपरेट करने वाले स्टार्टअप्स को इंडिया अपने हेडक्वार्टर शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहन शामिल हो सकते हैं। सरकार उन्हें गिफ्ट सिटी के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में ऑफिस शिफ्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि इससे उन्हें टैक्स के मामले में भी फायदा होगा। सरकार गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी या गिफ्ट सिटी को दुबई और सिंगापुर जेसा बड़ा ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनियों को टैक्स-छूट सहित दूसरे फायदे ऑफर किए जा रहे हैं।