Get App

Budget picks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं 20% तक रिटर्न तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

बैंक निफ्टी एक दायरे में घूमता दिख सकता है। 43000 का स्तर अब इसके लिए पहली मनोवैज्ञानिक बाधा का काम कर सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 43500 और 44000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 42600 पर स्थित इसका 20-DMA इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2023 पर 9:51 AM
Budget picks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं 20% तक रिटर्न तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 18250 का स्तर तोड़ता है तो फिर ये तेजी 18500 और 18650 की तरफ बढ़ती दिख सकती है

VAISHALI PAREKH, Prabhudas Lilladher

Budget picks: भारतीय बाजार इंट्राडे में तेज उतार-चढ़ाव के साथ एक दायरे मे कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल क्यू अच्छे दिख रहे हैं। लेकिन भारतीय बाजार इससे प्रभावित नहीं हो रहे हैं। निफ्टी के लिए 18200–18250 को जोन में रेजिस्टेंस है। वहीं, इसके लिए 18000–17950 जोन में सपोर्ट दिख रहा है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स ( India VIX) अभी भी 14 के स्तर के नीचे बना हुआ है। अब बाजार की रेंज सिकुड़ रही है। लेकिन बाजार लंबें समय तक एक रेंज में बंद नहीं रह सकता है। आगे आने वाले दिनों में बाजार हमें इस रेंज को तोड़कर ऊपर या नीचे किसी भी तरफ जाता दिख सकता है। बजट आगे आने वाले दिनों में बाजार के लिए अहम घरेलू ट्रिगर का काम करेगा।

अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 18250 का स्तर तोड़ता है तो फिर ये तेजी 18500 और 18650 की तरफ बढ़ती दिख सकती है। वहीं, नीचे की तरफ अगर निफ्टी 17950 के नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17750 के अगले बड़े सपोर्ट तक बढ़ सकती है।

बैंक निफ्टी भी एक दायरे में घूमता दिख सकता है। 43000 का स्तर अब इसके लिए पहली मनोवैज्ञानिक बाधा का काम कर सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 43500 और 44000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 42600 पर स्थित इसका 20-DMA इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, 42000–41725 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें