केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने एक फरवरी को बजट पेश करने के बाद शुक्रवार को पहला टीवी इंटरव्यू News18 को दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत ने पूरी मजबूती से कोरोना महामारी का किया सामना किया। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। कोरोनाकाल की चुनौतियों पर सीतारमण ने कहा कि हमें आने वाले सभी इनपुट के लिए होमवर्क करना था और इसका अर्थ क्या है इसकी गहराई से गुजरना था। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर तमाम तरफ से आ रहे सुझावों पर उन्होंने कहा कि केवल इसलिए कि हम एक रास्ता या दूसरा चुन सकते हैं, हमें यह समझने की समझ होनी चाहिए कि हम किस लिए गए थे।