नई एनडीए सरकार अपना फुल बजट जुलाई की तीसरे हफ्ते में पेश कर सकती है। बजट में सरकार का फोकस फिस्कल प्रूडेंश पर जारी रहने की उम्मीद है। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेजी को अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलने से नई एनडीएस सरकार के फोकस में बदलाव हो सकता है। सरकार अपनी फिस्कल पॉलिसी में बदलाव कर सकती है। उसका फोकस लोगों के फायदे से जुड़ी योजनाओं पर बढ़ सकता है।