Budget 2024- बजट में LTCG, STCG बढ़ने से बाजार मायूस नजर आये। बाजार के दिग्गज बजट में शेयर बाजार से कमाई पर टैक्स का बोझ बढ़ने से निराश हैं। दिग्गजों का मानना है कि बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश के लिए इंसेंटिव दिए जाने की जरूरत है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इससे मार्केट के सेंटिमेंट पर असर नहीं पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में शेयर बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स को झटका दिया है। शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों पर टैक्स तो बढ़ा ही है। साथ ही वायदा पर STT में भी बढ़ोतरी की है। हालांकि वित्तीय घाटे को 4.9% पर रखने से बाजार खुश भी है। बजट पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से चर्चा में Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने कहा कि बाजार कभी रुकता नहीं, ग्रोथ की ओर बढ़ता है।