Interim Budget : अंतरिम बजट में सरकार शहरी गरीब और मिडल क्लास के लिए नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के लिए 60 हजार करोड़ रुपए तक का प्रावधान किया जा सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि इस बार के अंतरिम बजट में नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान संभव है। यह हाउसिंग स्कीम शहरी गरीबों और मिडल क्लास के लिए होगी। इस स्कीम के तरहत घर खरीदने या बनाने पर होम लोन के ब्याज में छूट संभव है।