Get App

Budget में 40,000 कोचों को वंदे भारत का दर्जा, फिर भी पटरी से उतरे टीटागढ़, टेक्समैको और रेल स्टॉक्स

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 40,000 रेल डिब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड में परिवर्तित करने की योजना का ऐलान करने के बावजूद 1 फरवरी को रेलवे वैगन शेयरों में से अधिकांश शेयरों में 1-2 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि बाजार ने रेलवे शेयरों की अधिकांश पॉजिटिविटी को महत्व दिया है जिसकी वजह से बाजार में ये उदासीनता देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 3:42 PM
Budget में 40,000 कोचों को वंदे भारत का दर्जा, फिर भी पटरी से उतरे टीटागढ़, टेक्समैको और रेल स्टॉक्स
Titagarh Rail में 1 प्रतिशत, Texmaco Rail के शेयर में 1.68 प्रतिशत और Jupiter Wagons के शेयर बजट के दिन 1 फरवरी को 2.34 प्रतिशत नीचे गिरकर कारोबार करते दिखे

Budget 2024: रेलवे वैगन शेयरों ने बजट (budget) पर उदासीन प्रतिक्रिया व्यक्त की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitaraman) द्वारा 40,000 रेल डिब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड (Vande Bharat standards) में परिवर्तित करने की योजना की घोषणा की। इसके बावजूद 1 फरवरी को उनमें से अधिकांश शयरों में 1-2 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि बाजार ने रेलवे शेयरों की अधिकांश पॉजिटिविटी को महत्व दिया है जिसकी वजह से बाजार में ये उदासीनता देखने को मिली। टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail) में 1 प्रतिशत, टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) 1.68 प्रतिशत और ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) 2.34 प्रतिशत नीचे गिरकर कारोबार करते नजर आये।

Quant Mutual Fund के सीईओ संदीप टंडन ने कहा कि हालांकि रेलवे के कुछ शेयर अच्छे दिख रहे हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर में तेजी देखी गई है। यहां तक ​​कि पिछले डेढ़ साल में उन्होंने कई गुना रिटर्न दिया है। टंडन ने कहा, ''हमें उम्मीद नहीं है कि इन शेयरों पर ज्यादा रिस्पॉन्स दिखेगा। इसकी वजह ये है कि इसमें आने वाली ज्यादातर नई चीजों को पहले से ही पचाया जा चुका है।''

Budget 2024 में लक्षद्वीप का विशेष उल्लेख, पर्यटन बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचो का होगा विकास

अंतरिम बजट से पहले रेलवे शेयरों में गिरावट आई थी। पिछले एक महीने में इनमें से ज्यादातर में 20 प्रतिशत की तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें